जीवन रक्षा अस्पताल मामले में जांच कमेटी गठित, सीएमएचओ ने दिए आदेश

0
424
प्रशासन

महिला रोगी के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के सरकारी चिकित्सकों पर हैं आरोप

बीकानेर। जीवन रक्षा अस्पताल में भर्ती महिला रोगी के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के मामले में जांच के लिए दो सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है। यह कमेटी सीएमएचओ बीकानेर ने गठित की है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इस जांच कमेटी में आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता और एसएमओ डॉ. सत्यनारायण भार्गव को शामिल किया है। सीएमएचओ ने जांच कमेटी को दस दिनों में पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने जीवन रक्षा अस्पताल के कर्मचारियों से इस बारे में बात की है और वहां से फूटेज आदि भी हासिल किए हैं।

वहीं इस प्रकरण में आरोपी चिकित्सक डॉक्टर आरके काजला और डॉ. बजरंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीबीएम हैल्प कमेेटी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य शासन सचिव चिकित्सा, जिला कलक्टर और मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया को पत्र लिखा गया है। कमेटी के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस पत्र में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीडि़तों को मुआवजा देन की मांग की गई है।

पांचू निवासी पीडि़त जेठाराम का कहना है कि उसने अपनी मां रामीदेवी को 5 मार्च को जीवन रक्षा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉ. काजला ने उसकी मां के पेट का ऑपरेशन 8 मार्च को किया था। ऑपरेशन के बाद जब मरीज को भोजन खाने के लिए दिया गया तो उसके पेट पर लगे टांकों से मल बाहर निकलने लग गया। इस पर परिजनों ने जब चिकित्सक को जानकारी दी तो चिकित्सक ने मरीज को पीबीएम अस्पताल या घर ले जाने की बात कह दी। परिजनों ने मरीज को घर ले जाने से मना कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत कर दी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे थे।

इस प्रकरण में आरोपी चिकित्सकों पर रुपए मांगने के आरोप भी लगाए गए हैं। वहीं आरोपी चिकित्सक डॉ. आरके काजला अजमेर में सरकारी चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले भी उन पर निजी अस्पतालों में जाकर सशुल्क ऑपरेशन करने के आरोप लगे हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here