मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर किया काबू, वाहन जब्त
बीकानेर। नोखा तहसील में आज फिर गाड़ी जलाने का मामला सामने आया है। टेक्टर पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने कार को रोक कर उसमें आग लगा दी। मौैकेे पर पहुंची नोखा थाना पुलिस ने आग पर काबू पाया और वाहन जब्त किया। पुलिस ने कार सवार की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार दूलसिंह नामक शख्स की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके बड़े भाई मेघसिंह हिम्मटसर ग्राम पंचायत में सरपंच रह चुके हैं। आज वह और उसका भानजा बबलूसिंह हिम्मटसर से अपने खेत की ओर अपने बड़े भाई मेघसिंह की कार से जा रहे थे। उनकी कार ढाणी से कुछ ही दूर थी कि इस बीच वहां टेक्टर पर सवार होकर आए लक्ष्मणसिंह, पाबूसिंह और उसके साथियों ने टेक्टर को उनकी कार के आगे और अन्य दूसरी गाड़ी को श्यामलाल ने कार के पीछे लगा कर घेर लिया।
आरोपियों ने उनकी कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। आरोपियों ने फायर भी किया। कार में सवार दूलसिंह व बबलूसिंह किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके पर से भाग निकले और अपनी ढाणी पहुंचे। इसी बीच आरोपी लक्ष्मणसिंह और उसके अन्य साथी भी वहां उनके पीछे-पीछे पहुंच गए। आरोपी लक्ष्मणसिंह, पाबूसिंह, गुलाबसिंह, भंवरसिंह, गणेशसिंह, किशनसिंह की पत्नी ने उसकी ढाणी में घुसकर पथराव किया और फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि ये वारदात चुनावी रंजिश के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि 10 दिनों में नोखा कस्बे में आपसी रंजिश के चलते में गाड़ी में आग लगाकर तीन जनों को जिंदा जला दिया गया था। इस वारदात में दो जनों की मौत भी हो गई। वहीं इस वारदात के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस मामले में नोखा के तत्कालीन थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा को निलंबित कर दिया गया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com