सेवादार की हत्या, परिजनों ने रोका रास्ता

0
510
हत्या

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, पुलिस ने किया आश्वस्त

बीकानेर। रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए दियातरा गए सेवादार की हत्या के बाद उसके परिजन आज पीबीएम अस्पताल परिसर में मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। मोदी समाज के लोगों और परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे रास्ता भी रोक दिया।

हत्या
मृतक चांदरतन मोदी

मृतक के भाई ने बताया कि मंगलवार रात को उसका भाई चांदरतन मोदी अपनी पत्नी सहित अन्य परिजनों के सााि दियातरा गांव में हाई वे के पास लगे सेवा शिविर में रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों की सेवा कर रहे थे। उस दौरान बीकानेर के ही कुछ लोग जीप में सवार होकर सेवा स्थल पर पहुंच गए। सेवा के दौरान चांदरतन मोदी की पत्नी से किसी बात को लेकर उन लोगों ने कहासुनी शुरू कर दी। अपनी पत्नी से कहासुनी होते देख चांदरतन मोदी बीचबचाव करने पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया जिससे चांदरतन मोदी घायल हो गया। घायल हालत में उसे पीबीएम ट्रोमा सेन्टर लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक वे शव नहीं उठाएंगे और धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं ट्रोमा सेन्टर में रास्ता रोके जाने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचन्द कायल, सीओ सदर भोजराज सिंह मौके पर पहुंचे और धरनार्थियों से समझाइश की, लेकिन मृतक के परिजन और धरनार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे।

काफी देर समझाइश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचन्द कायल ने मृतक के परिजनों को दो दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने माने। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here