चोपड़ा बाड़ी की घटना, मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बीकानेर। शहर के चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में आज एक कबाड़ से भरे बाड़े (प्लॉट) में अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौकेे पहुंची दमकलों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ से भरे बाड़े में उठती आग की लपटों को देख आसपास में रहने वाले लोगों के होश उड़ गए। यह बाड़ा रिहायशी क्षेत्र में स्थित है और इसके आसपास काफी संख्या में लोगों के घर बने हुए हंै। आगफैल कर उनके घरों तक नहीं पहुंच जाए, इस भय से लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और लोग आगबुझाने की कोशिशें करने लगे।
सूचना मिलने पर मौके पर दमकल सहित विभाग की टीम पहुंच गई। इसी बीच गंगाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को आग प्रभावित क्षेत्र से दूर किया। क्षेत्र की तंग गलियां होने की वजह से छोटी दमकल ने मशक्कत के बाद आगपर काबू पाया। बताया जा रहा है कि काशीराम बिश्नोई नाम के व्यक्ति का यह बाड़ा है, वह इधर-उधर से कबाड़ लाकर इस बाड़ेे में एकत्र करता है। फिलहाल आगलगने की वजह सामने नहीं आई है। गनीमत रही कि आगलगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Kamal kant sharma newsfastweb.com