आईपीएल-2020 : इस वजह से भारत नहीं आ पाएंगे क्रिकेटर्स, टूर्नामेंट पर संशय

0
278
आईपीएल-2020

14 मार्च को संचालन परिषद की बैठक में होगा निर्णय

बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए भारत सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल आईपीएल-2020 (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने के लिए 15 अप्रेल तक उपलब्ध नहीं होगा। जिससे टूर्नामेंट होने पर संशय के बादल छा गए हैं।

जानकारों के मुताबिक आईपीएल-2020 में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं। न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रेल तक नहीं आ सकेंगे। यही कारण है कि आईपीएल-2020 पर भी कोरोना का कहर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि 14 मार्च को मुंबई मेें आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक होगी जिसमेें आईपीएल-2020 के होने या नहीं होने पर निर्णय लिया जाएगा।

क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के मुताबिक दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम का भारत दौरा आज से शुरू हो चुका है। विदेशी खिलाड़ी यहां किसी प्रकार की दिक्कतें महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि आईपीएल में यहां खेलने के लिए आने वाले खिलाडिय़ों को भारत सरकार छूट दे सकती है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here