महबूबा मुफ्ती ने कहा – ‘भाजपा के मंत्री तीन साल तक क्या करते रहे’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी सहयोगी रही भाजपा द्वारा जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव के आरोपों पर पलटवार किया है. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा को निशाने पर लिया.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘भाजपा के मंत्री तीन साल तक क्या करते रहे, जबकि वे जम्मू का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. अगर भेदभाव हो रहा था तो केंद्र या राज्य स्तर के नेताओं ने तीन साल तक यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया.’ उन्होंने आगे कहा कि कठुआ सामुहिक दुष्कर्म मामले में दंडित होने के बाद भी भाजपा के विधायक शुजात बुखारी हत्या के मामले में पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं. इसे देखते हुए भाजपा उनके साथ क्या करने जा रही है.
साभार : सत्याग्रह.कॉम











