पीबीएम में चौथ वसूली का मामला, एम्बुलेंसकर्मी पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो…

0
270
एम्बुलेंसकर्मी

बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर एम्बुलेंसकर्मियों से चौथ वसूली के आरोप

बीकानेर। शहर में बदमाशो के हौसले बुलंद होते दिख रहे हंै। बदमाशों में न तो अब पुलिस का खौफ नजर आ रहा है और न ही कानून का डर। ऐसे में आमजन में भय उत्पन्न होने लगा है। मासिक बंधी ना देने पर बदमाशों ने पीबीएम में एक एम्बुलेंसकर्मी कर जानलेवा हमले को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घायल युवक का पीबीएम ट्रोमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पीबीएम अस्पताल में गुण्डा प्रवृति के लोगों ने एम्बुलेंसकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे एम्बुलेंसकर्मी आशीष के दोनों हाथों व एक पांव में फैक्चर व सिर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक आशीष ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि वह पीबीएम अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चलाता है। कुछ लोग जबरदस्ती पीबीएम के प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मचारियों से हर महीने बंधी के रूप में 2500 रुपए लेते हैं। मासिक बंधी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया है।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने घायल आशीष के बयान लिए। सदर थानाधिकारी ऋषिराजसिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले भी बदमाशों द्वारा मासिक बंदी मांगने की बात सामने आई थी। इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे से ऐसी घटनाएं न हों, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here