राजनीतिक सिफारिशों से हुए शिक्षकों के तबादले का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
बीकानेर। शिक्षा विभाग में शिक्षण व्यवस्था के नाम पर राजनितिक सिफारिशों से हुए शिक्षकों के तबादले का पत्र सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हडकम्प सा मच गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रतिनियुक्ति को निरस्त करने के साथ प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशक ने राज्य के प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों की जानकारी मांगी थी। उसी क्रम में बीकानेर प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने जो सूचना निदेशालय को भेजी उसमें मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मंत्री के पीए की अभिशंषा पर प्रतिनियुक्ति का उल्लेख कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय के अनुसार राजनेताओं की सिफारिश के आधार पर शिक्षकों को मूल पदों से दूसरे स्थान पर लगाया गया था।
यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिफारिश पर शिक्षकों को बदलने की बात सामने आई। सरकारी ऑर्डर वायरल होने के बाद आज शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने सहित 21 सिफारशी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए हैं, लेकिन प्रदेशभर में शिक्षण व्यवस्था के नाम पर कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है। अब ऐसे सभी शिक्षकों पर भी जल्द ही गाज गिर सकती है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com