जैसलमेर हाइवे पर बने गड्ढे और गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं लोग
बीकानेर। जैसलमेर हाइवे पर टूटी सड़क और गंदे पानी की समस्या के विरोध में क्षेत्र के लोगोंं ने आज जिला कलेक्टर निवास के आगे धरना दिया। सिसकते सरकारी सिस्टम से परेशान लोगों का आरोप है कि लम्बे समय से प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं करवा रहा है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों को सौ बार लिखित में शिकायत की गई है जिसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर कुमारपाल गौतम के निवास के आगे बैठे यह लोग वार्ड 42 के निवासी हैैं। व्यस्तम हाइवे होने के बावजूद भी इस सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहीं इस क्षेत्र में गंदे पानी के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज यह पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया जिसके बाद सरकारी सिस्टम से पीडि़त इस क्षेत्र के सभी लोग कलेक्टर निवास के आगे पहुंच गए।
पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने न्यूजफास्ट वेब से कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को आज तक 114 लिखित ज्ञापन दे चुके हैंं और कई बार धरना-प्रदर्शन कर हाइवे के किनारे पर स्थित दोनों नालों को सही करवा कर गंदे पानी की निकासी सुचारू की जाए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई नहीं होने से और परेशानी बढ़ जाने से आज कलक्टर के घर के आगे धरने पर बैठे हैं। क्षेत्र के लोग कल यानि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित मासिक मीटिंग में अधिकारियों का घेराव करेंगे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com