भाजपा : बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध, उर्जामंत्री के खिलाफ बोला हल्ला, देखें वीडियो…

0
287
भाजपा

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिजली दरों में वृद्धि नहीं करने का किया था वादा

बीकानेर। सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी तथा बीकानेर में बिजली कंपनी के विरोध में आज शहर भाजपा की ओर से ऊर्जा मंत्री के खिलाफ हल्ला बोला गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि प्रदेश मं बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में आज गंगा थिएटर से जुलुस निकाला गया और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंप कर बिजली के दामों में कमी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राहत देने का झांसा देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी करके आमजन पर महंगाई का बोझ और बढ़ाया है।

कांंग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने का वादा जनता से किया था लेकिन कांग्रेस ने जनता से वादाखिलाफी की ह। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के शहर में ही बिजली कंपनी मनमानी कर लोगों को परेशान कर रही है। ऊर्जामंत्री मौन हैं। बिजली दरों में वृद्धि किए जाने से आमजन के साथ किसान भी आर्थिक मार झेलने को मजबूर हो गए हैं।

सरकार के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन में भाजपा के शहर अध्यक्ष के साथ भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, मोहन सुराणा, सत्यप्रकाश आचार्य, सुमन छाजेड़, राजेन्द्र पंवार, अशोक प्रजापत, मुमताज अली भाटी, अशोक शर्मा, सलीम जोईया, इमरान कायमखानी, दिनेशसिंह भदौरिया, भगवानसिंह मेड़तिया, नरेश नायक , अशोक चांवरिया, विजय कोचर सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here