एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वे आज संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामपुरा स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सीएए पर दिए गए बयान पर कहा कि सीपी जोशी ने सही कहा है, वे एक संवैधानिक पद आसीन है। उनकी बात का समर्थन करता हूं। कोई भी विधानसभा कुछ भी प्रस्ताव पारित करे। यह संसद द्वारा पारित और राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित कानून है इसलिए सीएए को सभी राज्यों को लागू करना होगा।
वहीं प्रदेश में गहलोत सरकार द्वारा बिजली के बढ़ाए गए दामों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों पर खरी नहीं उतर रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह कहा गया था कि वे बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन प्रदेशवासियों से वादाखिलाफी कर गहलोत सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों का अभी तक ऋण माफ नहीं किया, केसीसी भंवरजाल में फंसी हुई है, केसीसी रीनिवल नहीं की जा रही है जिसकी वजह से नाबार्ड रिफाइनेंस नहीं कर रहा है। गहलोत सरकार का यह निर्णय जनता के साथ विश्वासघात है।
वहीं दिल्ली चुनाव के आए एक्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी एक्जिट पोल अनुमान ही होता है। इस एक्जिट पोल से अलग भाजपा दिल्ली में गेन करेगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com