दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बीकानेर। नोखा पुलिस थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर आज पीडि़त पक्ष के लोगों ने रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोसमोहन को ज्ञापन सौंपा।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने का आरोप है कि नोखा पुलिस थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में अनुसंधान अधिकारी अभियुक्त पक्ष के दबाव में है और इसी दबाव के चलते अनुसंधान अधिकारी द्वारा नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि वर्तमान अनुसंधान अधिकारी से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
वहीं आईजी को दिए गए ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि उसकी बेटी सोनू की शादी 2 जुलाई, 2014 में रासीसर तालरिया बास निवासी सुभाष पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई के साथ हुई थी। जिसका मुकलावा 15 जनवरी, 2017 को किया था। मुकलावे के थोड़े दिन बाद सोनू को उसका पति सुभाष, सास पप्पु व ननद रेणू ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और कभी-कभी उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी।
इस वर्ष जनवरी में सोनू ने घर के ऊपर वाले कमरे में लगे हुक में बनेफंदे से वह लटकाई हुई थी व उसके पैर जमीन के ऊपर टिके हुए थे। लेकिन जांच अधिकारी ने मृतका के पति सुभाष की गिरफ्तारी कर मामले को ढकने की कोशिश की। जबकि इस षड्यंत्र में मृतका की सास व ननद भी शामिल थी, लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में जांच अधिकारी से इस मामले में न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। प्रतिनिधिमण्डल ने इस मामले में अनुसंधान अधिकारी बदलकर इस जांच किसी निष्पक्ष व उच्च पुलिस अधिकारी से करवाने और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करवाने की मांग की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com