विधायक गोदारा ने टोल नाके पर लगाया धरना, देखें वीडियो…

0
241
विधायक

टोल कम्पनी की ओर से मांगें माने जाने पर हटाया गया धरना

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर आज टोल नाकों पर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जामसर टोल नाके पर धरना लगाया। अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद विधायक गोदारा के साथ ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार धरनार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक गोदारा ने कहा कि उन्होंने टोल नाकों पर चल रही मनमानी को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया था और कार्रवाई नहीं होने पर धरने और प्रदर्शन की चेतावनी दी थीए। इसके बावजूद प्रशासन ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। विधायक गोदारा ने कहा कि अब वे प्रशासन की हठधर्मिता के चलते दस फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में यह मामला उठाएंगे।

विधायक गोदारा ने बताया कि बीते दिनों जामसर टोल नाके पर टोल कर्मियों द्वारा बस चालक व यात्रियों के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर से मिलकर टोल अवस्थाओं में सुधार की मांग की थी। इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई काम नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने आमजन के साथ धरने पर बैठने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांग यह है कि बाहर से आए टोल कर्मियों को हटाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। गोदारा ने कहा कि बाहर से आने वाले कर्मचारियों को पुलिस वैरीफिकेशन करवाया जाए, क्योंकि टोल कर्मियों द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के व्यवहार से प्रतीत हो रहा है कि ये बदमाश प्रवृति के लोग हैं। बाद में टोल कम्पनी ने सारी मांगे मानली तब धरनार्थियों ने हाइवे पर लगाए जाम को खोल दिया।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here