दो जनों का अपहरण,6 घंटे में पुलिस ने दोनों को कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो….

0
339
अपहरण

खाजूवाला थाना क्षेत्र की है घटना, हथियारबंद पुलिस की पांच टीमों ने की कड़ी मेहनत

बीकानेर। खाजूवाला थाना पुलिस ने आज अपहरण करने वाले दो आरोपियों को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और वारदात का पटाक्षेप किया। इस कार्रवाई में खाजूवाला थाना की चार टीम और खाजूवाला सीओ की एक टीम ने कड़ी मेहनत से अपहृत हुए दोनों व्यक्तियों का सकुशल मुक्त करवाया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार अपहरण करने वाले दोनों आरोपियों ने अपने नाम जितेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र गोपालराम जाट निवासी कतरियासर और राजकुमार पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी कोलायत बताये हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से अपहरण की वारदात में काम में ली गई लग्जरी कार और फिरौती के रूप में वसूली गई नौ लाख रुपए की राशि बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

खाजूवाला थानाधिकारी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे खाजूवाला थाना में फोन पर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में रहने वाले राजकुमार उर्फ राजूराम और प्रकाश व्यास को दो जने अपहरण कर कार मेें डाल कर ले गए हैं और उन्हें छोडऩे के लिए 80 लाख रुपए की फिरौती उनके परिजनों से मांग रहे हैं। खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान ने रेंज के आईजी जोसमोहन और पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा को वारदात की जानकारी दी और उनसे दिशानिर्देश प्राप्त कर कार्रवाई शुरू की।

खाजूवाला थानाधिकारी ने थाना स्टाफ को लेकर चार टीमें बनाई और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया। वहीं खाजूवाला सीओ देवानन्द ने भी इस वारदात के आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर रवाना किया। इन टीमों में शामिल हथियारबंद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनों अपहृर्ताओं को मुक्त कराया।

टीम में ये थे पुलिसकर्मी

सीओ खाजूवाला की टीम में दन्तौर थानाधिकारी भजनलाल, पूगल थानाधिकारी महावीर प्रसाद, छतरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार। खाजूवाला थाना टीम में थानाधिकारी विक्रम चौहान, हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, धर्माराम, संतराम, कांस्टेबल रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपेन्द्र कुमार, रामपाल और नैनूराम।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here