वन्दे मातरम मंच की ओर से स्कूली बालकों को तुलसी के पौधे वितरित
बीकानेर। वन्दे मातरम मंच की ओर से आज पाबू पाठशाला परिसर में स्कूली बालकों को तुलसी पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर उप महापौर राजेन्द्र पंवार, डॉ. नरेश गोयल और मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कोचर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कार्यक्रम में शाला प्रधान अफरोज तरन्नुम ने तुलसीके पौधे के महत्व को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि तुलसीके पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद हैं। शाला प्रधान ने इस आयोजन के लिए वन्दे मातरम मंच का आभार भी व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षक महेश भाटी ने भी तुलसी के पौधे की महत्ता पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में पौधारोपण, पर्यावरण प्रोत्साहन पर वन्दे मातरम मंच के जिला संयोजक मुकेश कुमार जोशी, गणेश योगी, भारती अरोड़ा, उपासना जैन, रघुनाथ सिंह, ललित झंवर, श्याम भोजक, लता योगी, शाला प्रशासन के निशा, भवानीशंकर व राजेन्द्र कुमार ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तुलसी के 160 पौधे स्कूली बालकों को वितरित किए गए।