कलक्टर कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, कानूनी कार्रवाई की मांग
बीकानेर। जिले की लूणकरनसर तहसील के जगदेवाला गांव के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर सोलर पवार कम्पनी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और कम्पनी के ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग रखी।
ग्रामीणों का आरोप है कि आरजू पॉवर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदेवाला गांव में सोलर प्लांट का निर्माण कर रही है। जिसमें ग्रामीणों की जमीन को लीज पर लिया गया था और कम्पनी ने ग्रामीणों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब कम्पनी बाहर के लोगों को ठेका दे रही है। जिससे ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट उत्पन हो रहा है।
वहीं ठेकेदार के कर्मचारी ग्रामीणों से मारपीट करने के साथ उन्हें परेशान भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जामसर पुलिस थाने में भी की लेकिन जामसर थाना पुलिस द्वारा कोई संबंधित लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को परेशान करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग रखी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com