महापौर ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
बीकानेर। शहर को प्रदूषण रहित बनाने और आवश्यकता वाले मरीजों को नि:शुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध करने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम में आज बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक महापौर सुशीला कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रशासन, आरटीओ और निगम के अधिकारियों ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ई रिक्शा संचालन को लेकर मंथन किया।
महापौर सुशीला कंवर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कुछ दिनों पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शहर में मरीजों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने की बात कही थी। उसको लेकर आज मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस मीटिंग में तय हुआ कि ई-रिक्शा को मरीजों के अलावा सामान्य लोगों को भी उपलब्ध करवाया जाए ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके।
मरीजों के लिए यह ई -रिक्शा फ्री रहेगा तथा सामान्य लोगों के लिए कम से कम खर्च का टोकन सिस्टम रखा जाएगा ताकि ई-रिक्शा की सर्विस चार्ज, मॉनिटरिंग का खर्चा उसी से निकल सके। महापौर ने कहा कि हमारी यह योजना सफल रही तो इस ई रिक्शा को पूरे शहर में चलाए जाने की कोशिशें की जाएंगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com