निर्दलीय पार्षद के मामले ने पकड़ा तूल, उग्र आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो…

0
327
निर्दलीय पार्षद

गोपाल गहलोत और उनके समर्थकों ने निकाली रैली, किया विरोध

बीकानेर। निजी बिजली कम्पनी की मनमानी और निर्दलीय पार्षद नंदू गहलोत की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा व कांग्रेस पार्षदों के बाद अब कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत बिजली कम्पनी के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हंै। आज गोपाल गहलोत के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने बिजली कंपनी के खिलाफ रैली निकाली और कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज रतनबिहारी पार्क में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के समर्थक एकत्र हुए और वहां से रैली के रूप में कलक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर गोपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर में जब से बिजली का निजीकरण हुआ तब से कम्पनी तानाशाही रवैये अपना रही है। कभी विजिलेंस के नाम पर घरों में घुस रही है तो कभी जनप्रतिनिधियों पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर उनके गिरफ्तार करा रही है। कम्पनी का यह तानाशाही रवैया बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।

आज कंपनी के तनाशाही रवैये को खत्म करने तथा निर्दलीय पार्षद नंदू गहलोत के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन को चेतावानी दी है कि 26 जनवरी तक मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि निजी बिजली कंपनी की ओर से निर्दलीय पार्षद नंदू गहलोत के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। निर्दलीय पार्षद नंदू गहलोत फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here