इन कर्मचारियों को अब अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी ऑनलाइन, देखें वीडियो…

0
227
ऑनलाइन

बीकानेर आए शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने की थी घोषणा

बीकानेर। शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अब अपनी उपस्थिति ऑनलाइन भी दर्ज करनी होगी। शिक्षा विभाग इसके लिए टेस्टिंग कर रहा है। प्रदेश भर में यह नई व्यवस्था जल्द ही शुरू हो जाएगी।

गत महीने दिसम्बर में संस्था प्रधान संवाद कार्यक्रम में बीकानेर आए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने इस बारे में घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने इसका प्रारूप तैयार कर शाला दर्पण पोर्टल पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की यह नई व्यवस्था एक जनवरी से ही प्रदेश में शुरू होनी थी।

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि इस व्यवस्था के अनुसार शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर में तो दर्ज होगी ही, साथ ही अनुपस्थित अवकाश पर और उपस्थित शिक्षकों के कर्मचारियों की सूचना ऑनलाइन शाला पोर्टल शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इस प्रारूप में शिक्षकों के लिए उपस्थिति दर्ज कराने के साथ की शाला दर्पण पोर्टल में अवकाश के लिए आवेदन करने का विकल्प भी जोड़ा गया है। पूरे प्रदेश में इसे लागु करने से पहले पोर्टल पर इसकी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश की गहलोत सरकार शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। जिसमें यह नई व्यवस्था भी शामिल है। शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के अनुसार इस नई व्यवस्था का भी कर्मचारी विरोध कर सकते हैं लेकिन सरकार शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here