पुलिस गश्त प्रभावी करने की क्षेत्रवासियों ने उठाई मांग
बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हंै। चोर बेखौफ होकर दुकान और मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। एमपी कॉलोनी में रविवार देर रात मोबाइल की दो दुकानों में चोरों ने सेंघमारी करते हुए वहां से मोबाइल आदि सामान चुरा लिया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार एमपी कॉलोनी के सेक्टर-2 स्थित बाजार में चोरों ने दुकानों के शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया।
चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एमपी कॉलोनी में इससे पहले भी सात दुकानों के एक साथ ताले तोड़ कर चोर काफी सारा सामान चोरी कर ले गए थे। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। सेक्टर-2 बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद फारूख चौहान ने पुलिस गश्त नियमित और प्रभावी करने तथा कॉलोनी में पुलिस प्वाइंट निर्धारित करने की मांग पुलिस के आला अधिकारियों से की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com