बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दिया दवा विक्रेता संघ को समर्थन, देखें वीडियो…

0
238
दवा विक्रेता

कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई करने की मांग

बीकानेर। सरकारी डॉक्टरों के घरों में चलाई जा रही दवा दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर दवा विक्रेता संघ की ओर से किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

व्यापार उद्योग मण्डल के प्रतिनिधिमंडल में आए मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने न्यूजफास्ट वेब से कहा कि चिकित्सकों के निवास स्थानों पर दवा की दुकानें चलने से हमारे दवा व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर दुकानों के अलावा दवाइयां मैन्युफैक्चरिंग करने का काम भी कर रहे हैं जो गलत है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द डॉक्टरों के घर चलने वाली दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग रखी, ताकि दवा का व्यापार करने वाले व्यापारियों के सामने आ रही परेशानियों को हल किया जा सके।

गौरतलब है कि चिकित्सकों के निवास स्थान पर चल रही दवाइयों की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर दवा विक्रेता संघ की ओर से कुछ दिनों पहले दवा बाजार बंद भी रखा गया था।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here