कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। एनसीसी कैडेट्स ने सैनिक, अर्धसैनिक, पुलिस बल एवं सरकारी नौकरी में 2 वर्ष की उम्र में अतिरिक्त छूट के साथ पांच प्रतिशत आरक्षण में बोनस अंक देने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कैडेट्स ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सी सर्टिफिकेट प्राप्त होता है। लेकिन सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक आयु 21 वर्ष से ज्यादा हो जाती है। जिसके कारण सेना में भर्ती नहीं हो पाते हैं। ऐसे में उन्होंने उम्र में दो साल अतिरिक्त छूट दिए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक व पुलिस बल में कैडेट्स को अलग से आरक्षण मिले ताकि वह अपनी ट्रेनिंग का उपयोग इन नौकरियों में जाकर कर सके। कैडेट्स ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।
प्रर्शनकारी एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि 10 जनवरी को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पूरे देश भर से एनसीसी कैडेट्स एक रैली का आयोजन करेंगे और राष्ट्रपति से अपनी मांगों के लिए गुहार लगाएंगे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com