मोर व अन्य पक्षियों के शिकार की वारदातों का विरोध
बीकानेर। जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर व अन्य वन्य जीवों के बढ़ती शिकार की घटनाओं के विरोध में आज बिश्नोई समाज व जीव प्रेमियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। महंत राजेंद्रनाथ के नेतृत्व आए समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सेरूणा गांव कि रोही में पिछले दिनों हुए 23 मोर के शिकार और लूणकरनसर क्षेत्र में मिले मोर के अवशेष प्रकरण के विरोध में आज बिश्नोई समाज व जीव प्रेमियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महंत राजेंद्रनाथ ने न्यूजफास्ट वेब से कहा कि सेरूणा व लूणकरनसर क्षेत्र में लगातार मोर व अन्य जीव-जन्तुओं के शिकार की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन वन विभाग प्रशासन ने आरोपियों पर अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को प्रशासन अनसुना करता है तो बिश्रोई समाज व जीव प्रेमी जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना लगाएंगे।
गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों में ही मोर सहित अन्य पक्षियों के शिकार करने की वारदातें हुई हैं जिसमें तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा मोर और अन्य पक्षी शिकार बने हैं। विश्नोई समाज और अन्य जीव प्रेमी लगातार शिकार की वारदातों का विरोध और शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से करते आ रहे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com