महापौर पहुंची गोशाला, व्यवसथाओं की ली जानकारी
बीकानेर। गोशाला में गायों की हुई मौत के मामले में महापौर ने कमेटी से जांच करवाने की बात कही है। आज महापौर सुशीला कंवर गोशाला पहुंची और वहां व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार गोशाला पहुंची महापौर ने गायों को सर्दी से बचाने के लिए बाड़ों में बड़े साइज के पर्दे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही गोशालामें पशुओं को रखने के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां भी कमी नजर आई, उस कमी को दूर करने के निर्देश दिए। न्यूजफास्ट वेब को उन्होंने कहा कि गोशालामें व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त रहें, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। गायों की मौत के बारे में उन्होंने कहा कि कमेटी से जांच करवाई जाएगी।
गायों की मौत पर राजनीति शुरू
गायों की मौत के मामले पर शहर में राजनीति की जानी शुरू कर दी गई है। काग्रेस ने इस मुद्््दे को गर्माते हुए नगर निगम प्रशासन और महापौर को घेरने की कोशिशें शुरू कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोशालामें खराब व्यवस्थाओं को लेकर विरोध किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ पार्षद और कार्यकर्ता गोशाला में कुछ देर के लिए धरना लगा कर भी बैठ गए थे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com