नहर में कुद कर व्यवसायी ने की खुदकुशी, कर्ज होना बताई जा रही वजह, देखें वीडियो….

0
620
नहर

बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में आरडी 682 के पास एक व्यवसायी ने नहर में कूद कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालवाया और वहीं के राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पारीक चौक निवासी नवरतन सोलंकी के रूप में की गई है। पूगल क्षेत्र के आरडी 682 के पास इंदिरागांधी नहर में यह व्यवसायी कूद गया था। नवरतन अपने दोस्त कैलाश पारीक के साथ कार में खाजूवाला की ओर जा रहा था। आरडी 682 के पास नवरतन सोलंकी गाड़ी से नीचे उतरकर नहर में कूद गया।

बताया जा रहा है कि कैलाश ने उसको बचाने की कोशिश की थी, लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण नवरतन ज्यादा आगे बह गया। उसके बाद कैलाश ने आस-पास के लोगों बुलाया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तैराकों की मदद से नवरतन को नहर से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बताया यह भी जा रहा है कि नवरतन यहां तोलियासर भैरूजी गली बाजार में दुकान चलाता था। उस पर कर्ज ज्यादा हो गया था।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here