रेलवे फाटक समस्या : मेघवाल और डॉ. कल्ला भिड़े, देखें वीडियो..

0
827
रेलवे फाटक समस्या

लोगों ने इस मुद्दे पर राजनीति करने और वोट हासिल करने के लगाए आरोप

बीकानेर। शहर में नासूर बन चुकी रेलवे फाटक समस्या को लेकर आज केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आपस में भिड़ते नजर आए। रेलवे फाटक समस्या का समाधान नहीं करने को लेकर दोनों नेताओं के बीच जमकर तकरार हुई।

चौंकिए मत, न्यूजफास्ट वेब केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला वास्तविक रूप से नहीं भिड़े बल्कि इन दोनों नेताओं के मुखौटे लगाकर शहर के चित्रकार डॉ. मोना सरदार डूडी और मुकेश सांचीहर ने इस नाटक को किया है। मकसद, सिर्फ रेलवे फाटक की समस्या के जल्दी समाधान को लेकर है।

दरअसल, लोकनायक भगतसिंह संस्थान की ओर से रेलवे फाटक समस्या के जल्दी निस्तारण को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘बीरबल की खिचड़ी’ का आयोजन किया जा रहा है। न्यूजफास्ट वेब इस आयोजन के तीसरे दिन आज कोटगेट रेलवे फाटक के पास चित्रकारों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के मुखौटे लगाकर आपस में तकरार की। न्यूजफास्ट वेब इस दौरान नेताओं का अभिनय निभाने वाले दोनों चित्रकारों ने अपने संवाद से जनप्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये, स्वार्थपरक राजनीति को आमजन के सामने पेश करने की कोशिश की।

इस तकरार में चित्रकार डॉ. मोना सरदार डूडी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मुकेश सांचीहर ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का मुखौटा लगा कर संवाद करते हुए जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य की याद दिलवाने की कोशिश की। न्यूजफास्ट वेब चित्रकार दोनों नेताओं की तकरार से आमजन को यह बताने की कोशिश करते नजर आए कि शहर की वर्षों पुरानी इस समस्या के निस्तारण के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं बल्कि इस मुद्दे पर दोनों राजनीतिक दल सिर्फ राजनीति कर वोट हासिल करते ही दिखाई दे हैं।

भाजपा एलिवेटेड रोड पर तो कांग्रेस बायपास बनाने पर अड़ी है। न्यूजफास्ट वेब इन दोनों राजनीतिक दलों की राजनीति का खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
चित्रकारों ने इस कार्यक्रम के जरिए तीन दिनों में कांग्रेस-भाजपा नेताओं की नैतिकताविहीन राजनीति को जनता के सामने लाने की कोशिश की है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here