सैनिकों के सम्मान में आमजन से सहयोग की अपील
बीकानेर। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को झंडा लगा कर सहायता राशि एकत्र की। वहीं सैनिकों के सम्मान में आमजन से सहयोग की अपील की गई।
हर वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस सात दिसम्बर को मनाया जाता है, लेकिन कल सरकारी कार्यालयों में होने वाले अवकाश के चलते सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आज अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रशासन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सहित कई पुलिस अधिकारियों को झंडा लगा सैनिकों के लिए सहायता राशि एकत्रित की गई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पीएस राठौड़ ने कहा कि सात दिसम्बर को होने वाला झंडा दिवस को पूरे राजस्थान के सरकारी कार्यालयो में आज ही मनाया जा रहा है। इससे एकत्रित होने वाली राशि सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा सैनिकों के परिवार की सहायता पर खर्च किया जाता है।
Kamal kant sharma newsfastweb,com