जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद भी रहे मौजूद
बीकानेर। समाजसेवी सरस्वती देवी चौधरी की स्मृती में आज बंगला नगर स्थित एक निजी स्कूल मेंं रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर मे 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया तथा 250 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई।
रक्तदान व चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि कांग्रेस सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आमजन को समय पर मदद मिलती है। आयोजन में विशिष्ट अतिथि मदन गोपाल मेघवाल, कांग्रेस नेता कन्हैयालाल कल्ल, गुलाम मुस्तफा, पार्षद जावेद पडिहार, हसन अली गौरी, मनीराम कुकणा, तोलाराम सिहाग सहित कई जने मौजूद रहेे।
आयोजन से जुड़े रमनदीप चौधरी ने बताया कि शिविर में पीबीएम अस्पताल के डॉ. मो. रफीक, डॉ. पूनम भार्गव, डॉ. दिनेश, डॉ. केशव कोठारी, डॉ. मो.युनुस खिलजी, डॉ. शहनाज ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। रक्तदान व चिकित्सा शिविर में सुनील गेदर, सैयद महमूद अली, शरद व्यास, गणपतराम चौधरी, प्रहलादसिंह चौधरी, मकबूल खान, रिजवान खान, मुरली स्वामी, शेरसिंह भाटी, लक्ष्मी गुप्ता, उमा सुथार, उमेश सिहाग सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com