जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश, नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बीकानेर। नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी रैली नहीं निकाल सकेंगे, साथ ही जीत के जश्न में पटाखे चलाने पर भी पाबन्दी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें आदेश नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 19 तारीख को मतगणना के बाद कोई भी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकालेगा। साथ ही पॉलीटेक्निक कॉलेज सहित शहर के अंदरूनी भाग में पटाखे आदि नहीं चलाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 144 की अनुपालना गंभीरता से की जाए। अगर किसी व्यक्ति द्वारा जुलूस निकालने या पटाखे चलाने की कार्रवाई की जाती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जावे।
गौरतलब है कि नगर निगम के सम्पन्न हुए चुनाव में मतों की गिनती मंगलवार यानि 19 नवम्बर को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी। चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रहे, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीत पर रैली निकालने और पटाखे चलाने पर पाबन्दी लगाई है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com