केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर की चुनाव को लेकर मंत्रणा
बीकानेर। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की आज मंत्रणा बैठक की गई। इस मंत्रणा के दौरान निकाय चुनाव प्रभारी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने भाजपा का बोर्ड बनाने का दावा भी किया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रभारी टीटी ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर पर निकाय चुनाव को लेकर मंत्रणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों को साथ लेकर टिकिट का वितरण किया है। लेकिन सभी लोगों की इच्छाएं पूरी नहीं हो सकती है। सभी नेता साथ मिलकर निकाय चुनाव के मैदान में डटे हुए हैं। जल्दी ही चुनााव परिणाम आएंगे, जिसमें भाजपा की जीत होगी और भाजपा बोर्ड बनाएगी।
गौरतलब है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रखी है। कुछ कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं। वहीं कुछ कार्यकर्ता और टिकट वितरण से नाराज कई नेताओं ने निकाय चुनाव में भाजपा की किरकिरी कर रखी है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि 19 नवम्बर को ईवीएम के साथ किस पार्टी के प्रत्याशियों का भाग्य खुलेगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com