भाजपा प्रभारी सुरेन्द्रपाल टीटी के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
बीकानेर। निकाय चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आवेदन करने पर भाजपा महिला नेता को अपने लोगों की ओर से ही विरोध किया जा रहा है। निकाय चुनाव के लिए यहां आए भाजपा प्रभारी सुरेन्द्रपाल टीटी के सामने वार्ड-64 के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाहरी होने का आरोप लगाते हुए भाजपा की महिला नेता को टिकट देने का विरोध किया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार वार्डवासियों का कहना है कि उनके वार्ड से स्थानीय प्रत्याशी को ही पार्टी से टिकट मिलना चाहिए, जबकि ऐसी जानकारी मिली है कि किसी बाहरी व्यक्ति को इस वार्ड से टिकट दिया जा रहा है। जिसका सभी लोगों में विरोध है। उन्होंने कहा कि वार्ड से युवा मोर्चा के दिवगंत हुए मोहन सिंह की माताजी को टिकट दिया जाता है तो वार्ड के लोग उनका समर्थन करेंगे और यदि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो फिर वह लोग पार्टी का विरोध करेंगे।
वहीं प्रभारी सुरेंद्रपाल टीटी ने कहा कि अभी तक टिकटों का वितरण नहीं हुआ है और सभी की राय लेकर वह केवल 3 नामों का पैनल बना रहे हैं। टिकट का अंतिम फैसला प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। फिलहाल वार्ड-64 के लोग टिकट वितरण का इंतजार कर रहे हैं। टिकट उनके मनमाफिक उम्मीदवार को मिलता है तो ठीक, वरना इस वार्ड में भाजपा को अपनों का ही विरोध झेलना होगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com