हिरनों को दिया जा रहा कीड़ों युक्त चारा और पानी, जन्तुआलय में सामने आया भ्रष्टाचार, अधिकारी मौन।
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में जमकर भ्रष्टाचार करके प्रधानमंत्री की मुहिम को पलीता लगाया जा रहा है। भ्रष्टाचार करने वालों का जमीर इतना मर गया कि वे अब अपने फायदे के लिए बेजुबान पशुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार की इन्तेहा का एक ऐसा ही मामला यहां जन्तुआलय में देखने को मिल रहा है। newsfastweb.com
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार जन्तुआलय में रखे बेजुबान हिरनों को दिए जा रहे चारे और पानी में कीड़ें मिले हुए हैं। कीड़ों युक्त चारा खाने और पानी पीने की वजह से कई हिरन बीमार पड़ गए हैं। इस भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद आज अखिल भारतीय जीवरक्षा संस्थान के लोगों ने जन्तुआलय पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। जीव प्रेमियों ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
जीवरक्षा संस्थान के अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि जब वो जन्तुआलय में निरीक्षण करने पहुंचे तो हिरनों को दिए जा रहे चारे और पानी में कीड़े मिले, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया की खराब चारे के कारण हिरनों को मौत भी हो रही है, लेकिन विभाग के लोगों के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।
वहीं सहायक वनपाल ने कहा कि हिरनों को चारा देने का काम ठेकेदार को दिया गया है और बारिश का पानी आने से चारा खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी है और उनके पास भी तीन स्थानों का चार्ज है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com