राष्ट्रीय बैंकों में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू

0
263
बेहतर सुविधा

कैनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर विचार रखे।

बीकानेर। ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने, आर्थिक विकास के लिए कर्ज उपलब्ध करवाने, बुनियादी व उद्योग ढांचे को मजबूत करने, कृषि व नीली अर्थव्यवस्था को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा व कैनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में दो दिवसीय बहुस्तरीय विचारों का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में महाप्रबधक सुधाकर आहूजा क्षेत्रीय प्रमुख आरपी वर्मा सहित कई अधिकारियों ने विचार रखे।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय उपमहाप्रबन्धक सविता डी केणी ने बताया कि 17 ओर 18 अगस्त को दो दिन का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दो दिन तक ग्राहकों को किस प्रकार बेहतर सुविधा मुहैया करवा सके, डिजिटल भुगतान का बढ़ावा देने, देश के सूक्ष्म और लघु उद्योगों को ऋण उपलब्ध करवाने, वितीय ढांचा को मजबूत करने सहित विभिन बिंदुओं अन्य शाखाओं से विचार मांगे गए। इन बिन्दुओं को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार में पहली बार बैंक के निचले स्तर तक के कर्मचारियों को बुलाया गया है ताकि बैंक में आ रही समस्याओं और सुझावों पर चर्चा कर मंथन करके उनका समाधान किया जा सके।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here