सरकार के इन कारिन्दों ने स्वतंत्रता दिवस पर नहीं फहराया तिरंगा

0
505
स्वतंत्रता दिवस

सादुलगंज स्थित दो मंजिला भवन में संचालित हो रहे हैं दो सरकारी कार्यालय, एक ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, वहीं दूसरे कार्यालय के नहीं खुले ताले।

बीकानेर। देश में हर जगह जहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा था, वहीं बीकानेर में एक विभाग ऐसा था जहां सरकारी कारिन्दों को स्वतंत्रता दिवस और तिरंगे से कोई मतलब नहीं दिखा। जिले भर में इस विभाग का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विभाग को खोलने की जहमत भी नहीं उठाई। newsfastweb.com

गौरतलब है कि सादुलगंज स्थित एक दो मंजिला भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के दो कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं। भवन की पहली मंजिल पर कार्यालय उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं संचालित किया जा रहा है। इस कार्यालय में उपनिदेशक शारदा चौधरी हैं। इस कार्यालय में कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय पर्व मनाया। वहीं इसी भवन की दूसरी मंजिल पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है। इस कार्यालय में उपनिदेशक पद पर मेघा रतनू नियुक्त हैं। उन्होंने और उनके स्टाफ ने इस कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया, जिससे राष्ट्र के प्रति प्रेम रखने वाले लोगों को नाखुशी हुई।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार यह प्रकरण कलक्टर तक पहुंच गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के मुखिया अब संबंधित अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

 

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here