अधीक्षक डॉ. बेरवाल ने दी सफाई, कहा, ठेकेदार की फाइल पूरी नहीं, रिश्वत के आरोप झूठे।
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नित नए विवाद सामने आते रहे हैं। जिससे पीबीएम की छवि खराब हो रही है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जिसमें सफाई ठेकेदार ने अस्पताल के वरिष्ठ लेखाधिकारी पर बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप लगाए।
सफाई ठेकेदार कैलाश का आरोप है कि वरिष्ठ लेखाधिकारी केके गोयल सभी काम के लिए पैसे की मांग करते हैं और बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं। आज जब ठेकेदार अपने बिल के भुगतान के लिए उनके पास पहुंचा तो लेखाधिकारी ने पैसे की मांग की। बाद मे पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल के पास पहुंचे और एएओ द्वारा बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की।
वहीं पीबीएम अधीक्षक डॉ. बैरवाल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिश्वत मांगने जैसी कोई बात नहीं है। ठेकेदार कैलाश की फाइल पूरी नहीं है, इसी कारण एएओ ने बिल रोक रखा है।
गौरतलब है कि पीबीएम के वरिष्ठ लेखाधिकारी केके गोयल का कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में बड़े भ्रष्टाचार की बात हो रही थी। ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने लेखाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन आज पीबीएम अधीक्षक ने लेखाधिकारी द्वारा बिल पास करने की एवज में सफाई ठेकेदार से रिश्वत मांगे जाने के आरोप को नकार दिया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com