विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था वादा
बीकानेर। वैदिक शिक्षा एवं संस्कार बोर्ड के गठन की घोषणा पूरी करने की मांग कांग्रेस सरकार से की गई है। इस बारे में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन भी दिया गया है। newsfastweb.com
रांकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भारतीय संस्कृति के व सनातन वैदिक संस्कृति के संरक्षण के लिए वैदिक शिक्षा एवं संस्कार बोर्ड के गठन की घोषणा की थी। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बन गई है।
ऐसे में अब जल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा सरकार को पूरी करनी चाहिए। जिससे प्रदेश में नये वेद विद्यालयों व गुरुकुल आश्रमों की स्थापना का मार्ग खुलेगा तथा वेद व आधुनिक विज्ञान का समन्वय के साथ वैदिक छात्रों के वेद, ज्योतिष, योगए, आयुर्वेद, संस्कृत भाषा का अध्ययन कर मुख्यधारा से जुडऩे का अवसर मिलेगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com