राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से डॉ. कल्ला का किया गया नागरिक अभिनन्दन
बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि ईश्वरवादी, वेदपाठी, ब्रह्मगामी, सरल, एकांतप्रिय, सत्यवादी और बुद्धि से जो दृढ़ हैं, वे ब्राह्मण हैं। newsfastweb.com
डॉ.कल्ला शनिवार को जिला उद्योग संघ परिसर में राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से आयोजित नागरिक अभिनन्दन और स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो ब्रह्म (ईश्वर) को ब्रह्म को जानने वाला ब्राह्मण कहलाता है। ब्राह्मण समाज संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। ब्राह्मण समाज नियम पालन करवाते हंै तो वे नियम पालना आराधना का कर्म स्वयं पहले करें।
डॉ. कल्ला ने शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि अनादिकाल से ब्राह्मण शिक्षा देता आया है। वर्तमान समय में वही प्रगति करेगा जो शिक्षित होगा। उन्होंने आधुनिक तकनीक का ज्ञान वृद्धि में उपयोग लेने पर बल दिया और कहा कि छोटे बच्चों को इंटरनेट, मोबाइल और जंकफूड से बचाएं।
इस अवसर पर राजस्थान मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने मंच के उद्ेश्यों पर विचार व्यक्त किए और कहा कि मंच ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज में शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए कार्य करेगा।
समारोह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रकी मंत्री डॉ. कल्ला का शाल, साफा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं आदि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में हेमन्त शर्मा, कन्हैयालाल कल्ला, श्रीधर शर्मा, वाई.के. शर्मा, भानुप्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, तरुण शर्मा, लोकेश शर्मा, शर्मिला पंचारिया, सविता गौड़, मोनिका शर्मा, वंदना भारद्वाज, सुनीता शर्मा, डॉ. हिमांशु दाधीच, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, निशांत गौड़ सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com