अपराधों की रोकथाम और आमजन में विश्वास जगाने का पुलिसकर्मियों को दिया मंत्र
बीकानेर। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन नोखा पुलिस थाने पहुंचे और थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक ने थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। newsfastweb.com
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध की रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित मामलों को जल्दी निपटाने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे को लेकर नगरपालिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे अपराधियों की पहचान जल्दी होगी, जांच में पुलिस को सहायता मिल सकेगी। उन्होंने थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को आमजन में विश्वास जगाने, पीडि़तों की रिपोर्ट तुरंत दर्ज करने के दिशानिर्देश भी दिए। इससे पहले नोखा पुलिस थाने पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com