अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पीबीएम अधीक्षक का घेराव

0
310
पीबीएम अधीक्षक

चेतावनी दी कि जल्द नहीं सुधारी व्यवस्थाएं तो पीबीएम अधीक्षक के घर बंद करेंगे बिजली आपूर्ति

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर आज मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओ ने पीबीएम अधीक्षक का घेराव किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पसरे अंधेरे और सफाई व्यवस्था को सुचारू करने का ज्ञापन भी अधीक्षक को सौंपा। newsfastweb.com

advertisment

ज्ञापन देने आये लोगों ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में जगह-जगह रात को अंधेरा पसरा रहता है, जहां सबसे ज्यादा लाइटों की जरूरत है वहां पर अंधेरा पसरा रहता है। वहीं पीबीएम में सफाई व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हंै। यहां प्रतिदिन हजारों मरीज आते हैं लेकिन पीबीएम परिसर में फैली गंदगी के कारण मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो जाता है।

अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल को अस्पताल में बने शोचालयों की दशा दिखाई और शोचालयों पर लगे ताले खुलवाने की मांग भी लोगों ने रखी। प्रदर्शनकारियों ने पीबीएमअधीक्षक को चेतावनी भरे स्वरों में कहा कि पीबीएम परिसर में जल्द ही लाइटें ठीक नहीं हुई तो अधीक्षक के घर का लाइट कनैक्शन काट दिया जाएगा। वहीं उन्होंने 25 अगस्त से पीबीएम अस्पताल में सफाई अभियान शुरू करने की बात भी कही है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here