कोटगेट थाना पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, चलता-फिरता कॉल सेन्टर चला कर ठगते थे लोगों को
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह जनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से गोवा जाने की फिराक में थे, तभी कोटगेट पुलिस थाने की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पालम व सीआईएसफ के सहयोग से सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
कोटगेट थाना प्रभारी धरम पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 8 अगस्त को गोलछा खजांची मोहल्ले में रहने वाले देवांश अग्रवाल पुत्र अरुण कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रू कॉलर में एसबीआई लिखी आई एक कॉल ने उसके बैंक खाते में लेनदेन रूका होना बताया और उससे पासवर्ड मांग कर उसके बैंक खाते से रुपए उड़ा लिए।
लगातार हो रहे साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सीआई धरम पूनिया के नेतृत्व में एसआई कन्हैयालाल, एसआई नवनीत सिंह, हैड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल जुबेर, साइबर सैल के दीपक यादव को शामिल किया गया। एसआई कन्हैयालाल ने इस मामले में जांच करते हुए न्यूजफास्ट वेब एक लैण्डलाइन नंबर हासिल किया, जो कि दिल्ली में था। इस आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए दिल्ली पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी मोहम्मद राजा, मो. आलम पुत्र मो.कासिम, निवासी जोगबनी, अररिया, धीरज सोनी पुत्र रामशंकर सोनी निवासी सागरपुर दिल्ली, समीर पुत्र जब्बार अहमद निवासी सीतापुरा दिल्ली, मो. मोजिम पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी दिल्ली, प्रिन्स चौहान पुत्र विजयपाल सिंह निवासी बागपत हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लेपटॉप, छह मोबाइल, पांच फर्जी सिम, कई बैंकों के कस्टमर केयर के नम्बर व कस्टमर डाटा बरामद किया है।
ऐसे करते थे वारदात
आरोपियों ने आईवीआरएस सेवा ले रखी थी। जिसमें रिकॉर्ड हुई आवाज के जरिए कस्टमर से बात की जाती है। इस प्रकार से आरोपी विभिन्न बैंकों के कॉल सेंटर से मिले न्यूजफास्ट वेब डाटा के अनुसार कस्टमर से बात करते थे और उनसे के्रडिट कार्ड के पासवर्ड, कार्ड पर लिखे सोलह डिजिट नम्बर, एक्सपाइरी डेट, कार्ड के पीछे लिखे तीन डिजिट के नम्बर हासिल कर लेते थे और उससे कस्टमर के बैंक खातों से रुपया उड़ा लेते थे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com