संसदीय सत्र को क्यों चुनौतीपूर्ण बताया लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने, जानिए..

0
259
लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर। आरएसएस प्रचारक दुर्गादास व्यास के घर पहुंचे, जताई शोक संवेदना।

बीकानेर। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली से विमान द्वारा बीकानेर पहुंचे। सबसे पहले वे संघ प्रचारक दुर्गादास व्यास के घर गए और वहां संघ प्रचारक व्यास के पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं जताई। इसके बाद उन्होंने सरकिट हाउस में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

advertisment

इस दौरान सरकिट हाउस में वे मीडिया से भी रूबरू हुए। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय सत्र को चलाना चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संसद सत्र इस बार काफी महत्वपूर्ण रहा जिसमे कई ऐतिहासिक बिल पारित हुए हैं। खुशी है कि सभी सांसदों का मुझे सहयोग मिला। संसद में ज्यादातर विधेयक सभी सांसदों के सहयोग और सर्वसम्मति से पारित हुए। संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल ने अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाई है क्योंकि संसद मे 265 नए सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं। उन सांसदों को नियम प्रक्रिया की जानकारी देना सबसे बड़ी चुनौती थी, मगर सभी सांसदों ने जल्द ही संसदीय प्रकिया को समझकर कार्यवाही चलने में सहयोग दिया। newsfastweb.com

अनुच्छेद-370 पर उन्होंने कहा कि इस विधेयक बिल पर काफी चर्चा हुई, सभी सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे। हालांकि यह विधयेक सर्वसम्मति की जगह मत विभाजन से पारित हुआ। बिड़ला ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश का विकास हो, इसके लिए वे अडिग हैं। उन्होंने राजस्थान को वीर शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि बीकानेर क्षेत्र सीमावर्ती क्षेत्र है जहां तैनात सैनिक हर समय तैयार रहता है।

इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, खाजूवाला पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महावीर रांका, सहीराम दुसाद, महापौर नारायण चौपड़ा, अशोक बोबरवाल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here