नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, नहीं बनाए जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी।
बीकानेर। नोखा तहसील परिक्षेत्र में जसरासर को नई पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आज नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। newsfastweb.com
नोखा विधायक ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन/पुनर्गठन का कार्य चल रहा है। नोखा तहसील क्षेत्र में वर्तमान में 67 ग्राम पंचायतें हैं। नोखा एवं पांचू दो पंचायत समितियां हैं।
जिला कलक्टर ने 29 जुलाई को प्रकाशित नोटिस में हमारे तहसील क्षेत्र में कुल 12 नई ग्राम पंचायतों का सृजन प्रस्तावित किया है। उपखण्ड अधिकारी की ओर से 15 जुलाई को जो प्रस्ताव भिजवाए गए थे, उनमें जसरासर को नई पंचायत समिति बनाया जाना प्रस्तावित किया गया था, लेकिन बाद में जब राज्य सरकार द्वारा परिसीमन की समय सीमा 29 जुलाई तक बढ़ाई गई तो संभवत: उपखण्ड अधिकारी नोखा ने राजनैतिक दबाव के चलते जसरासर को पंचायत समिति का प्रस्तावित नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि यदि जसरासर को पंचायत समिति नहीं बनाया जाता है तो फिर सड़कों पर उतर कर आन्दोलन किया जाएगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com