छतरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, बिना नम्बर प्लेट लगी कार बरामद, पंजाब प्रान्त के फाजिल्का के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
बीकानेर। छतरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सौ किलो अवैध पोस्त बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। newsfastweb.com
थानाधिकारी संदीप बिश्नोई ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नकाबन्दी के दौरान 559 आरडी पर बिना नम्बर प्लेट लगी एक कार आती दिखाई दी तो उसे रोका गया। कार में बैठे जनों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बूटा सिंह और दूसरे ने अपना नाम श्याम सिंह निवासी फाजिल्का-पंजाब का रहने वाला बतााया। उनसे और पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में रखे कई थैले दिखाई दिए। थैलों को खोल कर देखा तो उनमें पोस्त भरी हुई थी। पुलिस ने अवैध पोस्त भरे थैले बरामद कर दोनों जनों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद अवैध पोस्त, कार व गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। बरामद अवैध पोस्त की बाजार में कीमत तकरीबन चार लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ करने में जुटी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com