नहीं हो सकेंगे धरने-प्रदर्शन में शामिल, शिक्षा निदेशक ने दी हिदायत
बीकानेर। स्कूल समय में बंक मारने वाले गुरुजी और कार्मिकों की अब खैर नहीं है। अब बिना अवकाश व बिना स्वीकृति के स्कूल समय में स्कूल से बाहर जाने वाले शिक्षकों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। newsfastweb.com
विश्वस्त सूत्रों से न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक स्कूल में धरने-प्रदर्शन में भी भाग नहीं ले सकेंगे। यदि वे जाते हैं तो उन्हें पहले संबंधित अधिकारी और विभाग से स्वीकृति लेनी होगी। इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ओमप्रकाश कसेरा और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने आदेश जारी किए हैं।
शिक्षण कार्य को प्रभावित होने से रोकने की कोशिश
न्यूजफास्ट वेब को मिली मिली जानकारी के अनुसार गुरुजी और कार्मिक आए दिन अपनी विभिन्न मांगों, समस्याओं व निजी कार्यों से विद्यालय समय में ही जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और अधिकारियों से मिलने के लिए चले जाते हैं। कई बार धरने-प्रदर्शन तक करते हैं। यहां तक कि कई शिक्षक तो मुख्यालय भी छोड़ कर चले जाते हैं। स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। साथ ही विभाग की छवि भी खराब होती है।
अब यदि कोई भी शिक्षक या कार्मिक बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है, या फिर स्कूल समय में बाहर जाता है तो उसके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण व अपील नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com