महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से छात्र नेताओं पर कराया गया मुकदमा वापिस लेने की मांग
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराने के मामला तूल पकड़ गया है। आज एबीवीपी छात्र संघ की ओर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संभाग भर में प्रदर्शन किया गया। newsfastweb.com
डूंगर कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्र अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित सहित एबीवीपी छात्र नेताओं पर राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके विरोध में डूंगर कॉलेज में तालाबन्दी कर प्रदर्शन किया गया है और संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू सहित पूरे संभाग में सभी कॉलेजों में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि उस दिन विश्वविद्यालय में एबीवीपी नेता शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर रजिस्ट्रार के पास गए थे, लेकिन रजिस्ट्रार ने बदसलूकी कर सभी को बाहर निकाला जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस विरोध की वजह से प्रशासन ने तानाशाही नीति अपनाते हुए छात्र नेताओं पर केस दर्ज करा दिया। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों ने सभी छात्र नेताओं पर किए गए मुकदमें वापिस लेने की मांग की।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर इस मामले में आरोपित छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com