रिड़मलसर गांव के लोगों ने किया कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन
बीकानेर। ग्राम पंचायत रिड़मलसर के ग्रामीणों ने आज कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई को निजीकरण से मुक्त करवाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। newsfastweb.com
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने शासन में ग्राम पंचायत रिड़मलसर को शहरी विद्युत विभाग में शामिल कर लिया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी किसानों के बिलों में निजी विद्युत कंपनी रोड लाइट, सीवरेज आदि का टैक्स, अरबन सैस लगा कर भेजा जा रहा है। जिसके कारण गरीब किसान परिवार को अपनी आय की बड़ी राशि बिजली के बिल का भुगतान कर करनी पड़ती है। जबकि गांव में ना तो रोड लाइट है और ना ही सीरवेज की कोई व्यवस्था है।
इसलिए ग्राम पंचायत को निजी कम्पनियों के अन्तर्गत से हटा कर वापिस ग्रामीण खण्ड विभाग में शामिल किया जाए। इसके साथ ही पिछली सरकार की ओर से लागू की गई पंडित दीनदयाल योजना के तहत ढाणी-ढाणी कनैक्शन दिलवाकर ग्रामीणों को सुविधा दी जाए।
Kamal kant sharma newsfastweb.com