इस दुनिया में बाप-बेटे ही थे एक-दूसरे का सहारा, बेटे के साथ गुब्बारें बेच कर चला रहा था जीविका
बीकानेर। जोधपुर से यहां आकर गुब्बारें बेचने वाले एक वृद्ध की आज पब्लिक पार्क में मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर पार्षद और समाजसेवी आदर्श शर्मा ने सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई और शव का अंतिम संस्कार करवाया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे विनोद ने पार्षद और समाजसेवी आदर्श शर्मा को बताया कि उसके पिता का नाम श्यामलाल है और वे यहां गुब्बारें बेच कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे। इस काम में वह भी उनकी मदद कर रहा था। इस दुनिया में बाप-बेटा ही एक-दूसरे का सहारा थे।
पिछले एक महीने से उसके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। वे लोग पब्लिक पार्क में टैंक के पास फुटपाथ पर रहकर जैसे-तैसे अपना जीवन जी रहे थे। समाजसेवी और पार्षद आदर्श शर्मा ने बताया कि मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंच गई थी और पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का अंतिम संस्कार कराया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com