आवारा पशुओं के लिए अब शुरू हुई नन्दी गोशाला

0
204
नंदी गोशाला

केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की शुरुआत, अनाज बैंक भी हुआ शुरू

बीकानेर। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज गंगाशहर में श्रीगंगाशहर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास द्वारा निर्मित नंदी गोशाला और अनाज बैंक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लालेश्वर महादेव मंदिर पीठाधीश्वर संवित सोमगिरी महाराज सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।

advertisment

इस दौरान समिति की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नंदी गोशाला शुरू होने से आवारा व निराश्रित गोवंश को फायदा मिलेगा। साथ ही अनाज बैंक एक नई पहल की गई है। newsfastweb.com

समिति के पदाधिकारियों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नंदी गोशाला में बछड़ा और बछड़ी लिए जाएंगे। वहीं अनाज बैंक में एकत्र किए गए अनाज को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले समिति की ओर से सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर जरूरतमंदों की सूची तैयार की जाएगी और अनाज बैंक में एकत्र हुए अनाज को जरूरतमंदों में वितरित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस प्रकार का अनाज बैंक बनारस में संचालित किया जा रहा है। वहां इस बैंक के जरिए तकरीबन 18 सौ परिवार हर महीने नि:शुल्क राशन ले रहे हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here