केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की शुरुआत, अनाज बैंक भी हुआ शुरू
बीकानेर। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज गंगाशहर में श्रीगंगाशहर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास द्वारा निर्मित नंदी गोशाला और अनाज बैंक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लालेश्वर महादेव मंदिर पीठाधीश्वर संवित सोमगिरी महाराज सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
इस दौरान समिति की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नंदी गोशाला शुरू होने से आवारा व निराश्रित गोवंश को फायदा मिलेगा। साथ ही अनाज बैंक एक नई पहल की गई है। newsfastweb.com
समिति के पदाधिकारियों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नंदी गोशाला में बछड़ा और बछड़ी लिए जाएंगे। वहीं अनाज बैंक में एकत्र किए गए अनाज को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले समिति की ओर से सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर जरूरतमंदों की सूची तैयार की जाएगी और अनाज बैंक में एकत्र हुए अनाज को जरूरतमंदों में वितरित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस प्रकार का अनाज बैंक बनारस में संचालित किया जा रहा है। वहां इस बैंक के जरिए तकरीबन 18 सौ परिवार हर महीने नि:शुल्क राशन ले रहे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com