नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत आज और भी बढ़ गई है। बेहद खतरनाक माने जाने वाले एएच-64ई अपाचे गार्जियन अटैक हेलिकॉप्टर वायुसेना में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए हैं। उन्हें वायुसेना में शामिल करने के लिए हिंडन एयरबेस से पठानकोट एयरबेस भेजा गया है। ये हेलिकॉप्टर अपाचे में एमआई-35 हेलिकॉप्टरों की जगह लेंगे। newsfastweb.com
गौरतलब है कि भारत ने अमेरिका के साथ 22 अपाचे गार्जियन अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने का करार किया है। इससे पहले अमेरिका के एरिजोना स्थित प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर में भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकॉप्टर मिला था। यह मल्टी रोल फाइटर हेलिकॉप्टर है, जो करीब 300 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से उड़ सकता है। अपाचे हेलिकॉप्टर में दो हाई परफॉर्मेंस इंजन लगे हुए हैं। newsfastweb.com
अपाचे हेलिकॉप्टर को लेजर, इन्फ्रारेड और अन्य नाइट विजन सिस्टम से लैस किया गया है। यह हेलिकॉप्टर अंधेरे में भी दुश्मनों को निशाना करके हमला कर सकता है। इतना ही नहीं, अपाचे हेलिकॉप्टर की मदद से अत्याधुनिक मिसाइलों को भी दागा जा सकता है। इसके साथ ही कई तरह के गोला और बारूद को भी गिराया जा सकता है। इस हेलिकॉप्टर की विशेष बात यह भी है कि राडारों को भी चकमा देने में सक्षम है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com