दही-बड़ों से लिखा एथलीट हिमा दास का नाम, अलग अंदाज में दी बधाई

0
273
एथलीट हिमा दास

साथ ही बेटियों का सम्मान करने का भी दिया संदेश

बीकानेर। एथलीट हिमा दास के छह स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने पर आज बीकानेर लोगों ने भी अलग अंदाज में खुशी का इजहार किया। हलवाई धर्मेन्द्र अग्रवाल ने दही-बड़े के माध्यम से हिमा दास का नाम लिखकर बधाई दी। newsfastweb.com

advertismentचैंपियंस अलग होते हैं, वे भीड़ से अलग सोचते हैं और यह सोच जब रंग लाती है तो बनता है इतिहास। ऐसी ही एक चैंपियन बनकर उभरी हैं हिमा दास। जिसने चेक गणराज्य में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में 21 दिन में छह स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस बेटी को सलाम करने के लिए हलवाई धर्मेन्द्र अग्रवाल ने दही-बड़े के माध्यम से हिमा दास का नाम लिखकर उसे बधाई देने के साथ लोगों को बेटियों का सम्मान करने की सीख भी दी है।

धर्मेन्द्र की इस कला को देखकर लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिली। वहीं कुछ बेटियों ने भी एथलीट हिमा दास का फोटो अनेक हाथ में लेकर दही-बड़े से बने हिमा दास के नाम के साथ तस्वीरें खिंचवाई। गौरतलब है कि धर्मेन्द्र इससे पहले भी अलग-अलग व्यंजन बनाकर अपना नाम लिम्का बुक में भी लिखवा चुके हैं।

Kamal kant shrma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here